बीसलपुर बांध एक और रिकॉर्ड बनाने को तैयार, 57वें दिन भी जारी है पानी की निकासी

बीसलपुर बांध एक और रिकॉर्ड बनाने को तैयार, 57वें दिन भी जारी है पानी की निकासी

टोंक: राजस्थान के टोंक ज़िले में स्थित बीसलपुर बांध एक बार फिर रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रहा है. इस वर्ष मानसून के प्रभाव के चलते बांध में लगातार जलभराव होता रहा, जिसके चलते लगातार 57वें दिन गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है. 

इस साल अब तक 115 TMC (हजार मिलियन क्यूबिक फीट) पानी छोड़ा जा चुका है. 2016 में सर्वाधिक 134.238 TMC पानी की निकासी दर्ज की गई थी. यदि जलस्तर ऐसे ही बना रहा, तो यह आंकड़ा भी पार हो सकता है. 2019 में 63 दिनों तक बांध के गेट खुले रहे थे. इस साल जुलाई में ही गेट खोलने का रिकॉर्ड भी बन चुका है, जो सामान्य से पहले हुआ. 

बांध पूरी क्षमता के करीब पहुंच चुका है. अधिक बारिश और जलभराव के कारण निचले इलाकों में बाढ़ से बचाव के लिए पानी छोड़ा जा रहा है. बीसलपुर बांध से जयपुर, अजमेर, टोंक सहित कई इलाकों को जल आपूर्ति होती है. जल संसाधन विभाग की टीम लगातार जलस्तर की निगरानी कर रही है.