टोंक : बीसलपुर बांध छलकने को बेताब है. बांध में पानी की आवक लगातार बढ़ रही है. बांध का जल स्तर बढ़कर 315.32 RL मीटर हो गया है. बीसलपुर बांधपूर्ण भराव क्षमता से महज 18 सेंटीमीटर दूर है. कुल भराव क्षमता के मुकाबले बांध में 96.73% पानी आ गया है.
त्रिवेणी नदी भी 3.20 मीटर के उफान पर बह रही है. बीसलपुर बांध से जयपुर, टोंक और अजमेर की प्यास बुझती है. करीब 1 करोड़ से भी ज्यादा की आबादी को जलापूर्ति होती है. 315.50RL मीटर बीसलपुर बांध की पूर्ण भराव क्षमता है.
बांध में धीमी पड़ी पानी की आवक:
बीसलपुर बांध के जल संग्रहण क्षेत्रों में मानसून तंत्र कमजोर पड़ गया है. बांध में पानी की आवक धीमी पड़ गई है. मंत्री सुरेश सिंह रावत आज बीसलपुर बांध का दौरा करेंगे. सुबह 10 बजे बीसलपुर बांध पहुंचेंगे और बांध का जायजा लेंगे. बांध में पानी की आवक, स्टोरेज, निकासी की समीक्षा करेंगे. बीते 12 घंटे में बांध में सिर्फ 7 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है.