जयपुर : बीसलपुर बांध का जलस्तर 314.03 RL मीटर हो गया है. बांध पर पिछले 24 घंटे में 8 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है. बांध में कुल भराव क्षमता का 73.62 प्रतिशत पानी है.
स्थानीय बारिश के चलते जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बांध पर पिछले 24 घंटे में 3 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हुई है. बांध पर इस मानसून अब तक 427 MM बारिश दर्ज हुई है. बांध के बहाव क्षेत्र में त्रिवेणी की ऊंचाई 2.60 मीटर बह रही है.