नई दिल्ली: कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल बंद का ऐलान किया है. वहीं पश्चिम बंगाल सरकार ने आदेश जारी किया है. कल कोई बंद नहीं होगा. बंगाल सरकार ने कर्मचारियों के लिए अधिसूचना जारी की है. कल दफ्तर आना होगा. बंगाल सरकार ने कहा कि सभी कर्मचारी दफ्तर आएं. गैर हाजिरी पर कार्रवाई की जाएगी. उधर कोलकाता मामले पर बीजेपी ने कल बंद का ऐलान किया है. 12 घंटे के लिए बंगाल बंद का ऐलान किया है. सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बीजेपी का बंद का ऐलान किया है.
पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी:
कोलकाता में डॉक्टर रेप-मर्डर केस मामले में छात्रों का नबन्ना मार्च हुआ. विरोध में छात्रों ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस ने हावड़ा ब्रिज पर बैरिकेडिंग की. प्रदर्शन के चलते हावड़ा ब्रिज बंद किया गया. कोलकाता में 6000 पुलिस बल तैनात किया गया. नबन्ना मार्च के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. डॉक्टर रेप-मर्डर केस में छात्रों का प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने आसूं गैस के गोले दागे.
पुलिस का प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज:
पुलिस का प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया. पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ. वहीं कोलकाता प्रदर्शन पर TMC की प्रतिक्रिया सामने आई है. TMC ने कहा कि बंगाल में अशांति फैलाने की साजिश है. ये प्रदर्शन न्याय के लिए नहीं है.
The images of police highhandedness from Kolkata have angered every person who values democratic principles.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) August 27, 2024
In Didi's West Bengal, to help rapists and criminals is valued but it's a crime to speak for women's safety.
वहीं कोलकाता में लाठीचार्ज पर जेपी नड्डा ने पोस्ट करते हुए कहा कि बर्बर तस्वीरों से लोकतंत्र को नुकसान हुआ. दीदी के बंगाल में दुष्कर्मियों का सम्मान है. कोलकाता पुलिस की कार्रवाई से लोगों में गुस्सा है. बंगाल में महिला सुरक्षा पर बोलना अपराध है.