बीजेपी का 'हर घर तिरंगा' अभियान, मदन राठौड़ बोले- आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे, तिरंगा लगाकर गर्व का अनुभव करे

जयपुरः बीजेपी का 'हर घर तिरंगा' अभियान को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान अभियान संयोजक रामचरण बोहरा, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा मौजूद रहे. मदन राठौड़ ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे. देश अमृत महोत्सव मना रहा है. हमने अभियान छेड़ रखा है. स्वाधीनता दिवस और गणतंत्र दिवस प्रतीकात्मक नहीं रहे. घर घर तिरंगा पहुंचाना है. PM मोदी जी ने हम सबसे आह्वान किया है. 

हमारे अभियान का मकसद आम आदमी तक पहुंच है. कठिन संघर्ष के बाद देश आजाद हुआ था. शांतिपूर्ण और क्रांतिकारी आंदोलन दोनों हुए. अभियान के तहत घर घर और दुकान दुकान तक पहुंच रहे. गांव और ढाणी तक अभियान चल रहा है. तिरंगा लगाकर गर्व का अनुभव करे. विभाजन विभीषिका को भी हम याद कर रहे है. आजादी के आदान प्रदान के समय विभाजन के कारण कत्लेआम हुआ. लोगों को भवन दुकान छोड़ कर पलायन करना पड़ा. बॉर्डर पर कई गांव थे जिन्हें पता नहीं था किस देश में रहेंगे भारत या पाकिस्तान? फिर से ऐसे हालात ना बने इसके लिए तैयार रहना है. आप देख सकते है बांग्लादेश में क्या हो रहा है. प्रत्येक नागरिक ने देश के प्रति भक्ति भाव पैदा होना चाहिए. 

बीजेपी संगठन को मजबूत करेंगे. कांग्रेस अब विभाजन नहीं पैदा कर पाएगी. जिस तरह लोकसभा चुनावों के समय संविधान बचाओ के नाम कांग्रेस ने वोटों को विभाजित किया. अब हम एकजुट हैं. किरोड़ी को लेकर कांग्रेस फूट डालने का काम करेगी. किरोड़ी जी मंत्री हैं. किरोड़ी से कल मेरी बात हुई थी. उन्होंने कहा था जहां आपदा आ रही वहां मैं जा रहा हूं. किरोड़ी उस क्षेत्र में गए थे.