भाजपा का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ बोले- कार्यकर्ताओं के सम्मान का रखा जाए ध्यान

भाजपा का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ बोले- कार्यकर्ताओं के सम्मान का रखा जाए ध्यान

जयपुरः राजस्थान भाजपा का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. EP में कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष और जिलाध्यक्षों से कहा कि आपको पद नहीं दायित्व मिला है. आप पार्टी का सम्मान बढ़ाने के लिए काम करें. जनप्रतिनिधियों को कहा कि ये कार्यकर्ता वो ही है जो आपके लिए लड़ते हुए मुकदमे भी झेलता है. कार्यकर्ताओं के सम्मान का ध्यान रखा जाए. हमें सवा साल निकल गया, सरकार की योजनाओं का जमकर प्रचार प्रसार करें. मदन राठौड़ ने बजट को ऐतिहासिक बजट बताया. केंद्र का और राज्य का बजट आमजन तक ले जाने का काम करें. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को हर कार्यकर्ता आत्मसात करे. किसी का कोई गिला शिकवा है उसे मिटाने का आज मौका है. 

हमारी जड़ हमारे कार्यकर्ता:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी जड़ हमारे कार्यकर्ता ही हैं. हमारी संगठन की रचना ऐसी है जो कहीं नहीं मिलेगी. आप सभी भारतीय संस्कृति का ध्यान रखेंगे,सभी एकजुट रहेंगे. हमारी पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र है. एक दूसरे की ग्लानि को भी होली का त्यौहार खत्म कर देता है. हम सौभाग्यशाली हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं. पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार,तुष्टिकरण और जातिवाद की राजनीति को खत्म किया है. युवा, महिला, किसान, मजदूर को साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं. 

भाजपा का कार्यकर्ता राष्ट्र के लिए काम करता:
PM मोदी ने भ्रष्टाचार तुष्टिकरण और जातिवाद की राजनीति को खत्म किया. युवा महिला किसान मजदूर को साथ लेकर आगे बढ़ रहे है. भाजपा का कार्यकर्ता राष्ट्र के लिए काम करता है. न कि खुद के लिए काम करता है. जो किसान बैलों से खेती करते हैं तो उनके लिए सरकार 20 हजार रुपए देगी. 

Advertisement