बीजेपी को नए प्रादेशिक भवन का इंतजार, सीएम भजनलाल के निर्वाचन क्षेत्र में बन सकता है नया भवन, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः राज्य की कांग्रेस ने नए भवन की नींव रख दी. वही बीजेपी में अभी नए भवन का इंतजार है. बीजेपी के नए प्रदेश मुख्यालय के लिए मानसरोवर, सीतापुरा और वेस्ट वे हाइट्स पर जमीन तलाशी जा रही है. बूंदी,प्रतापगढ़ और टोंक के नए जिला बीजेपी भवन बनकर तैयार है. जल्द इनका उद्घाटन होगा यहां पार्टी के नए जिला अध्यक्ष भी आ चुके है.

राज्य की कांग्रेस ने नए प्रदेश भवन का श्रीगणेश कर दिया है. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की अगुवाई में संगठन कार्यों में तेजी है. कांग्रेस एक वॉर रूम पहले से ही वर्किंग में है और पीसीसी का पुराना भवन पार्टी की निजी संपति है. वही बीजेपी को राजधानी में नए भवन की तलाश है. JDA और पार्टी के बीच बातचीत का दौर भी हो चुका. बीजेपी के नए प्रादेशिक भवन के लिए जगह तलाशी जा रही है. हीरापुरा के नए बस स्टैंड के पास वेस्ट वे हाइट्स के नजदीक जमीन पर विचार हो रहा है. मानसरोवर और जगतपुरा प्रतापनगर में भी जमीन को तलाशा जा रहा. खासबात है मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र सांगानेर में ही पार्टी को नया भवन मिल सकता है. फिलहाल बीजेपी प्रदेश मुख्यालय सी स्कीम से चल रहा. ये सरकारी संपति है.और PWD देखरेख करती है.ये वही भवन है जहां एक जमाने में भैरों सिंह शेखावत रहा करते थे वे देश के उपराष्ट्रपति और राज्य के मुख्यमंत्री रहे. लंबे समय तक इसी भवन से विपक्ष के नेता के तौर पर पहचान मिली. यही वे भवन भी है जो भैरों सिंह शेखावत की बेटी के विवाह का साक्षी बना. और कांग्रेस के नेताओं हरिदेव जोशी,शिवचरण माथुर,परसराम मदेरणा सरीखे नेताओं ने बारात की अगवानी की. बहरहाल पार्टी खुदका निजी भवन तलाश रही. जो विशाल और विहंगम हो. 

--- कांग्रेस के नए भवन की नींव रखी गई बीजेपी को इंतजार---
 बीजेपी के नए भवन को लेकर जयपुर में जमीन तलाशने का काम अधूरा 
मानसरोवर या अजमेर रोड पर हो सकता है नया मुख्यालय
टोंक,बूंदी और प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय बनकर तैयार
जल होगा इनका औपचारिक आगाज
15जिलों की बीजेपी को नए भवन मिल चुके है
राष्ट्रवाद ,हिंदुत्व और संघ विचारधारा से ओत प्रोत है जिला भवन
जिला पार्टी भवनों की खासियत है राष्ट्रवादी साहित्य से लबरेज लाइब्रेरी 
जिला पार्टी कार्यालय ऐसा कि आम जन भी आ सके
नए जिला मुख्यालयों का आगाज करेंगे सीएम भजन लाल शर्मा और मदन राठौड़ 

राजनीतिक दल के भवन ना केवल संगठन को संचालित करने के मद्देनजर अहम बल्कि यही से सियासी संदेश भी दिया जाता है. बीजेपी के लिए तो ये अहम बात है कि विशुद्ध संगठन निष्ठ व्यक्ति भजनलाल शर्मा राज्य के सीएम है. जो खुद जिला अध्यक्ष, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष सरीखे पदों पर रह चुके. भजनलाल शर्मा जानते है कि संगठन मुख्यालय का क्या महत्व है लिहाजा सोच समझकर जगह फाइनल की जाएगी हालांकि कांग्रेस एक कदम आगे निकल गई है.