जयपुरः 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लागू किया गया. तब विपक्षी पार्टी के तौर पर जनसंघ स्थापित था. जेपी की अगुवाई में देशव्यापी मूवमेंट चला जनसंघ,जनता पार्टी, RSS भी साथ जुटा था. अब बीजेपी आपातकाल की 50वीं बरसी को इस तरह की मनाएगी कि नई पीढ़ी इतिहास को जान सके. बीजेपी बूथ स्तर तक आयोजन करेगी.
आपातकाल भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का सबसे काला दिन था. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने न्यायपालिका के फैसले को चुनौती देते हुए आपातकाल की घोषणा की, जिससे देश में लोकतंत्र की हत्या हुई ये कहना है बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का
भारतीय जनता पार्टी बूथ, मंडल, जिला, संभाग स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर जनजन को करेगी जागरूक. ताकि देश की नई पीढ़ी को आपातकाल के काले अध्याय से अवगत कराया जा सके. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि "इंदिरा गांधी ने 1971 के चुनाव में सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग किया और चुनावी धांधली की, जब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें दोषी ठहराया और चुनाव रद्द किया, तो उन्होंने सत्ता की कुर्सी बचाने के लिए आपातकाल लागू किया, इस दौरान विपक्ष के नेताओं को जेल में डाला गया, मीडिया पर सेंसरशिप लगाई गई और नागरिक अधिकारों का उल्लंघन हुआ. राठौड़ ने यह भी कहा कि इस काले दिन की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा प्रदेशभर में जागरूकता अभियान चलाएगी.