VIDEO: एक महीने तक चलेगा BJP का महा जनसंपर्क अभियान, केन्द्र की योजनाओं के लाभ बताकर जनता को साधने की कोशिश, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पर भाजपा ने राजस्थान में भी मजबूत एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. इसी के तहत प्रमुख नेताओं को हर लोकसभा क्षेत्र के प्रवास के निर्देश दे दिए हैं. जिसे लेकर भाजपा द्वारा लोकसभा और विधानसभा दोनों में राजनैतिक लाभ लेने की कवायद है. भाजपा अपने प्रमुख नेताओं को हर विधानसभा क्षेत्र में भेजकर केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओ का प्रचार प्रसार करेगी. साथ ही राज्य सरकार को केंद्र द्वारा दिए जा रहे धन या केंद्र प्रवर्तित योजनाओ की जानकारी दी जाएगी. 

बताया ये भी जाएगा कि 9 साल में देश और प्रदेश में कितने परिवर्तन हुए हैं. लाभार्थियों से संवाद से लेकर आम आदमी और बुद्धिजीवियों से संवाद किया जाएगा तो लोगों की तकलीफों को सुना जाएगा. इसी कड़ी में इन्हें अलग अलग क्षेत्रो की कमान सौंपी गई है. मुख्य संगठन के कार्यकर्ताओं के अलावा विभिन्न मोर्चों विभाग और प्रकल्पा के कार्यकर्ताओं को भी अलग-अलग कार्यक्रमों की जिम्मेदारी दी जाएगी. भाजपा का लक्ष्य रहेगा कि हर लोकसभा क्षेत्र में हर वर्ग को छू लिया जाए. हर क्षेत्र के लिए दो प्रवासी ग्रुप होंगे.इन दोनों में दो बाहरी नेताओ के प्रवास होंगे. प्रभारी के तौर पर प्रदेश के प्रमुख नेताओं की लोकसभावार जिम्मेदारी होंगी.

1: दौसा और नागौर संसदीय क्षेत्र 
सांसद जसकौर मीणा
प्रवासी ग्रुप 1 में केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान
प्रवासी ग्रुप 2 में ऊना विधायक सतपाल भट्टी होंगे
प्रभारी के तौर पर राजेन्द्र गहलोत और रामकुमार वर्मा 

2: अजमेर भीलवाड़ा पाली और राजसमंद संसदीय क्षेत्र
सांसद भागीरथ चौधरी, सुभाष बहेरिया , पीपी चौधरी और दिया कुमारी 
प्रवासी ग्रुप 1 में राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह
प्रवासी ग्रुप 2 में उत्तराखंड के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक
प्रभारी के तौर पर कमान प्रसन्न चंद मेहता और धर्मेंद्र गहलोत के पास होगी

3: उदयपुर बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र 
सांसद अर्जुन लाल मीणा, कनक मल कटारा और सीपी जोशी
प्रवासी ग्रुप 1 में सांसद डॉ महेश शर्मा
प्रवासी ग्रुप 2 में सहप्रभारी राजस्थान विजया राहटकर
प्रभारी होंगे प्रमोद सामर और प्रभुलाल सैनी

4: जोधपुर बाड़मेर जालौर सिरोही और बीकानेर संसदीय क्षेत्र
सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी देवजी पटेल और अर्जुन राम मेघवाल
प्रवासी ग्रुप एक राजकुमार चाहर राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा 
प्रवासी ग्रुप दो अर्चना चिटनीस प्रवक्ता mp bjp
प्रभारी के तौर पर डॉ सतीश पूनियां और नारायण सिंह देवल

5: जयपुर ग्रामीण जयपुर शहर अलवर और भरतपुर संसदीय क्षेत्र
सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, रामचरण बौहरा, बाबा महंत बालक नाथ और रंजीता कोली
प्रवासी ग्रुप एक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
प्रवासी ग्रुप दो में सांसद पूनम महाजन होंगी
प्रभारी के तौर पर अरुण चतुर्वेदी और मदन दिलावर होंगे

6: श्री गंगानगर हनुमानगढ़ चूरु झुंझुनू और सीकर
लालचंद मेघवाल, राहुल कस्बा, नरेंद्र कुमार और स्वामी सुमेधानंद
प्रवासी ग्रुप 1 में नरोत्तम मिश्रा मंत्री mp सरकार
प्रवासी ग्रुप 2 में सुरेंद्र सिंह नागर सांसद राज्यसभा
प्रभारी के तौर पर सीआर चौधरी और पुष्प जैन 

7: कोटा झालावाड़ करौली धौलपुर व टोंक सवाई माधोपुर
सांसद ओम बिरला दुष्यंत सिंह, मनोज राजोरिया और सुखबीर सिंह जौनापुरिया
प्रवासी ग्रुप एक में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे
प्रवासी ग्रुप 2 में सांसद रामचंद्र जांगरा 
प्रभारी की कमान रामलाल शर्मा और दामोदर अग्रवाल के पास

इस प्रकार तमाम दिग्गजों के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में लगातार दौरे होंगे. इस दौरान इन दिग्गजों के साथ सांसद भी लगातार सक्रिय रहेंगे. भाजपा की कोशिश रहेगी 1 महीने तक चलने वाले महा जनसंपर्क अभियान के दौरान आम जनता को केंद्र की योजनाओं के लाभ बताते हुए उन्हें सियासी तौर पर भी साधा जाए. अब देखने वाली बात होगी कि एक तरफ राजस्थान में मुख्यमंत्री गहलोत के राहत शिविर चल रहे हैं और साथ ही गहलोत के बजट घोषणाओं का प्रचार प्रसार. ऐसे में केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए प्रवास पर आ रहे केंद्रीय नेता और राज्य के प्रमुख नेता आम जनता को अपनी तरफ कितना आकर्षित कर पाते हैं. क्योंकि राजस्थान का विधानसभा चुनाव करीब 6 माह बाद है तो लोकसभा चुनाव में भी अब ज्यादा समय नहीं रह गया.