नई दिल्ली : पटना में प्रदेश भाजपा की बैठक हुई. इस बैठक को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जनता को बीजेपी पर भरोसा है. हमने जो भी कहा, वो किया है. बीजेपी ने राजनीति में भरोसा पैदा किया है. बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी और भरोसेमंद पार्टी है.
BJP के संगठन की जड़ें मजबूत है. बीजेपी में हर कार्यकर्ता भावनात्मक रूप से काम करता है. बिहार विचार और ज्ञान की भूमि है. बिहार का गौरव BJP और NDA ही लौटा सकती है. हम राजनीति समाज बनाने के लिए करते हैं. जनता से कार्यकर्ता विश्वास का संवाद करें.
हमें लोगों को जोड़ने और शिक्षित करने की बात करनी है. विकसित भारत का मार्ग बिहार से ही प्रशस्त होगा. नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकसित बिहार बनाना है. कांग्रेस, RJD केवल कुर्सी की लालसा में है. विपक्ष चुनाव में अनर्गल राजनीति करेगा. कांग्रेस, RJD फिर विभाजन की राजनीति करेंगे.