भाजपा संसदीय दल की बैठक खत्म, मोदी ने कहा- हमारी जाति महिला, गरीब और किसान

नई दिल्लीः तीन राज्यों में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी में चर्चाओं का दौर जारी है. ऐसे में आज रखी गयी संसदीय दल की बैठक खत्म हो गयी. इस दौरान मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्यों में बीजेपी की 58% सरकारें रिपीट हुईं है. जबकि कांग्रेस का रिकॉर्ड केवल 18% राज्य सरकारों के रिपीट होने का है. 

सभी MP विकसित भारत यात्रा में शामिल हो. हमारी जाति महिला, गरीब, किसान की है. सभी लोगों के प्रयास से हम चुनाव जीते है. ये जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है. देश की तरक्की के लिए लोग त्याग कर रहे है. मैं कहता हूं देश की जनता को कम मत आंकिए. सत्ता में BJP का वापसी का रिकॉर्ड है. वहीं PM ने सांसदों से किया आगे की तैयारी में जुटने का आह्वान भी किया. 

वहीं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि हम तीन राज्यों में सरकार बनाने जा रहे हैं. लोगों ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया है. चक्रवात में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी गई. 

भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज संसद भवन परिसर में संसदीय दल की बैठक बुलाई. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, प्रह्लाद जोशी, अश्विनी वैष्णव और एस. जयशंकर भी बैठक में शामिल हुए. तीन राज्यों में भाजपा की शानदार जीत के बाद पीएम मोदी का स्वागत किया गया गया. बैठक में शामिल नेताओं ने 'मोदी जी का स्वागत है' के नारे भी लगाए. 

जनादेश के बाद अब मुख्यमंत्री पद के लिए मंथन जारी है. राजस्थान से दिल्ली के चक्कर लगातार जारी है. चुनाव परिणाम आने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल जनता और विधायकों के बीच यह चल रहा है कि सूबे का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इन तीनों राज्यों में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है. परिणाम के बाद से ही बीजेपी में मुख्यमंत्री को लेकर मंथन चल रहा है.

बता दें कि पांच राज्यों के चुनाव नतीजों में से तीन में बीजेपी ने प्रचंड़ बहुमत से जीत हासिल की है.जिसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का नाम शामिल है. राजस्थान में रिवाज कायम रहा है और बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया. राजस्थान में 115 सीटें मिली हैं. मध्य प्रदेश में बीजेपी करीब 20 साल से सत्ता में है और उसने इस चुनाव 163 सीटों के साथ शानदार जनादेश हासिल किया. जबकि कांग्रेस 66 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही.  छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 54 मिली हैं.