जयपुर: बीजेपी जयपुर जिला देहात दक्षिण टीम सामने आ गई. जिला अध्यक्ष राजेश गुर्जर ने विवादों से बचते हुए सधी हुई टीम का निर्माण किया. कर्मठ और योग्य नेताओं को लेने का किया प्रयास किया. बकरियां चराने वाली सरोज गुर्जर को बनाया जिला मंत्री.
राजस्थान की राजधानी जयपुर की बीजेपी जयपुर शहर की टीम का सोशल मीडिया विवाद सामने आने के बाद देहात की टीम बनाने में सावधानी बरती गई. जयपुर जिला देहात दक्षिण के जिला अध्यक्ष राजेश गुर्जर ने सूची जारी कर दी. सोशल इंजीनियरिंग को साधा गया है. बकरियां चराने के साथ साथ राजनीति करने वाली सरोज गुर्जर को जिला मंत्री बनाया है सरोज पीएम मोदी से भी मिल चुकी है..नई टीम के गठन के बाद देहात कार्यालय पर जिला अध्यक्ष का जोरदार स्वागत देखने को मिला. उपाध्यक्ष अमित शर्मा की अगुवाई में बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया .
-- बीजेपी जयपुर देहात दक्षिण की टीम की खास बातें--
जिला उपाध्यक्ष
अजयपाल सिंह - पहले भी पदाधिकारी रह चुके ,फुलेरा से ताल्लुक
राजपूत समाज में संगठन मंत्री का भार संभाला
सुमन हृदयेश पारीक - जिला परिषद सदस्य,फुलेरा से ताल्लुक
प्रकाश जैन -जिला कोषाध्यक्ष, उप मुख्यमंत्री प्रेम बैरवा के करीब
कांता सोनवाल - बैरिस्टर,दलित वर्ग और निवर्तमान पदाधिकारी
हरिमोहन शर्मा- बस्सी से,पूर्व लॉ कॉलेज अध्यक्ष,पूर्व महामंत्री
श्रवण गुर्जर को बनाया जिला उपाध्यक्ष
श्रवण का ताल्लुक चाकसू से ,पूर्व मंडल अध्यक्ष
जिला महामंत्री
शिवजी राज कुमावत - विचार परिवार से ताल्लुक
बीजेपी के साथ ही हिंदू संगठनों में किया काम
झोटवाड़ा और फुलेरा विस क्षेत्रों में सक्रियता
शिवप्रसाद यादव- रेनवाल से ताल्लुक,पूर्व मंडल महामंत्री
बस्सी के युवा नेता हेमंत मीणा को बनाया महामंत्री
बैंक मैनेजर की नौकरी छोड़कर राजनीति में सक्रिय
राजेश गुर्जर की सधी हुई टीम
कर्मठ और योग्य नेताओं को लेने का किया प्रयास
जिला उपाध्यक्ष
गीता चौधरी- वाटिका सरपंच का दायित्व संभाल,किसान वर्ग
पूर्व सांसद रामचरण बोहरा कैंप से ताल्लुक
अमित शर्मा- RU छात्र पूर्व महासचिव,पूर्व जिला युवा मोर्चा
अमित शर्मा का भी ताल्लुक वाटिका से
जिला मंत्री
मनोज कुमावत - जिला परिषद सदस्य, कुमावत समाज के प्रतिष्ठित परिवार से
देवव्रत सिंह - राजपूत सभा भवन पूर्व अध्यक्ष रामसिंह चंदलाई के पुत्र
राजपूत समाज पर परिवार का व्यापक प्रभाव
राजधानी जयपुर देहात दक्षिण का काफी विस्तृत है. छह विधानसभा और चार लोकसभा सीटों से जुड़ा जयपुर देहात दक्षिण का इलाका..एक केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, उद्योग खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ यही से जनप्रतिनिधि है बगरू, बस्सी, चाकसू, दूदू, फुलेरा और झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्रों को मिलकर बीजेपी ने जयपुर देहात दक्षिण का जिला बनाया है.