जयपुर: इन दिनों भाजपा राजस्थान में होने वाले उपचुनावों की तैयारियों में जमकर जुटी हुई है. इसके चलते बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों के दौरे कर लिए हैं.
आखिरी फीडबैक वाली विधानसभा रामगढ़ सीट थी. भाजपा सूत्रों के मुताबिक 7 में बीजेपी को 3 सीट पर जीत की पूरी उम्मीद है. इनमें सलूंबर सीट भी शामिल है. बीजेपी ने 7 सीटों में से सबसे कठिन चौरासी को माना है.
चौरासी सीट पर भाजपा नेतृत्व ने तीन स्तरों में दौरे किए है. बता दें कि प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल, सह प्रभारी विजया राहटकर, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने अलग-अलग दौरे किए थे.
#Jaipur: पॉलिटिकल एडिटर योगेश शर्मा की रिपोर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) September 29, 2024
मिशन उपचुनाव !, सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों के हो चुके दौरे, बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने दौरे पूरे कर लिए...#RajasthanWithFirstIndia @madanrrathore @BJP4Rajasthan @yogesh2727sh1 pic.twitter.com/JPKETHL6CB