भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का बयान,कहा-BJP के प्रति विश्वास है लोगों का, हर क्षेत्र के नामचीन लोग ले रहे सदस्यता

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी में आज हुई एंट्रीज को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का बयान सामने आया है. सीपी जोशी ने कहा कि BJP के प्रति लोगों का विश्वास है. हर क्षेत्र के नामचीन लोग भाजपा की सदस्यता ले रहे. भारत माता की हत्या जैसे शब्दों का प्रयोग ये कांग्रेस कर रही. 

कांग्रेस पर हमेशा के लिए फुल स्टॉप लगेगा. किसानों के साथ धोखा हुआ. हर तबके के साथ धोखा हुआ. इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की 156 सीट से ज्यादा आएगी. इस बार के चुनाव में कांग्रेस की सबसे बुरी स्थिति होगी. कांग्रेस के नेता चुनावी समय में घूमते है. BJP वालों का प्रवास लगातार रहता. 

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस डूबता जहाज, कोई नहीं बैठेगा. भाजपा में मोर्चों की नई टीम को लेकर सीपी जोशी ने कहा कि फिलहाल तो वही टीम होगी. आवश्यक होगा तो चेंज करेंगे. इस मौके पर महेंद्र शर्मा ने भाजपा की सदस्यता ली. भाजपा में नेता,पूर्व ब्यूरोक्रेट और संत सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और प्रभारी अरुण सिंह, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, वासुदेव देवनानी, अलका गुर्जर मौजूद रहे.