जयपुर: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने रविवार को भीलवाड़ा में बड़ा बयान दिया. कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए नए जिलों को लेकर मदन राठौड़ ने कहा कि नए जिलों में से 6-7 जिले खत्म हो सकते हैं. राज्य सरकार चर्चा कर जिलों को खत्म करने का निर्णय लेगी.
सांचौर, केकड़ी विधानसभा को तुष्टीकरण के लिए जिला बनाया. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में कई गलत जिले बना दिए. एक-एक विधानसभा के जिले बना दिए, सांचौर एक विधानसभा का जिला है. केकड़ी सहित ऐसे कई जिले बनाए, सिर्फ तुष्टीकरण के लिए जिले बनाए गए.
#Bhilwara: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का भीलवाड़ा में बड़ा बयान
— First India News (@1stIndiaNews) September 8, 2024
कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए नए जिलों को लेकर बोले मदन राठौड़, कहा-"नए जिलों में से 6-7 जिले हो सकते हैं खत्म... #RajasthanWithFirstIndia @madanrrathore @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/yCf9VbN9Up
हम इन्हें हटाएंगे, हमने एक कमेटी बनाई है जिसने अध्ययन भी किया है. हालांकि कई जिलों की मांग वाजिब है, लेकिन जिनकी मांग नहीं है, उन्हें हम हटाएंगे. जिनकी जरूरत नहीं है, वहां क्यों जिले बनाए गए ? कुछ जिले सिर्फ जनप्रतिनिधियों को खुश करने के लिए बनाए गए.