भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ बोले, दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना तय

जयपुर: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. दिल्ली चुनाव को लेकर मदन राठौड़ ने कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना तय है. विपक्ष क्या करता है इससे हमें मतलब नहीं है. 

हम हमारे विकास कार्यों, जनहित के मुद्दों के साथ जनता के बीच जा रहे है. प्रदेश में विकास के लिए हमने कई काम किए. बच्चों द्वारा सुसाइड की बढ़ती घटनाओं पर मदन राठौड़ ने कहा कि बच्चों पर परिजन पढ़ाई का दबाव ना डालें. कोचिंग सेंटर में भी बच्चों के साथ कॉन्सेप्ट क्लीयर करें.

बीजेपी ने दिल्ली चुनाव में रेवड़ी बांटने के आरोप पर पलटवार किया. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी कोई रेवड़ी नहीं बांट रही है. हम आम जन के लिए काम करते हैं. खुद के शीश महल बनाने में विश्वास नहीं करते. दिल्ली में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी.