VIDEO: झाड़ोल में बीजेपी कार्यकर्ता की पत्थर मार कर हत्या, फलासिया थाना पुलिस कर रही मामले की जांच

उदयपुर: उदयपुर जिले के फलासिया थाना क्षेत्र के सोम में बीती रात को बीजेपी कार्यकर्ता कांतिलाल की अज्ञात लोगों ने पत्थर मार कर हत्या कर दी. सुबह सूचना पर फलासिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

जानकारी के मुताबिक मृतक भाजपा कार्यकर्ता है, जो कल रात को मतदान खत्म होने के बाद अपने भाई के घर से अपने घर के लिए निकला. सुबह घर से 200 मीटर की दूरी पर ही मृतक का शव मिला. युवक की पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दी गई.

सूचना पर फलासिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इधर ऐतिहातन तौर पर फलासिया और पानरवा थाने का जाब्ता घटनास्थल पर तैनात किया गया. वहीं एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची. इधर झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी के साथ कई कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधी भी घटनास्थल पर पहुंचे.