भाजपा का राम मंदिर दर्शन को लेकर बड़ा प्लान, 31 जनवरी से लेकर 4 मार्च तक कार्यक्रम

अयोध्याः 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई. इसके बाद अगले दिन से मंदिर दर्शन के लिए खोल दिए गए है. ऐसे में अब भाजपा का राम मंदिर दर्शन को लेकर बड़ा प्लान सामने आया है. जिसके मुताबिक भाजपा शासित राज्यों के सीएम रामलला के दर्शन करेंगे. सभी सीएम पूरी कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन करेंगे. 

कार्यक्रम के मुताबिक 31 जनवरी को त्रिपुरा के सीएम कैबिनेट के साथ दर्शन करेंगे. 1 फरवरी को यूपी कैबिनेट रामलला के दर्शन करेगी. 2 फरवरी को उत्तराखंड के सीएम कैबिनेट के साथ दर्शन करेंगे. 5 फरवरी को महाराष्ट्र के सीएम कैबिनेट के साथ दर्शन करेंगे. 6 फरवरी को अरुणाचल के सीएम कैबिनेट के साथ दर्शन करेंगे. 9 फरवरी को हरियाणा कैबिनेट रामलला के दर्शन करेगी. 

वहीं 12 फरवरी को राजस्थान कैबिनेट रामलला के दर्शन करेगी. 15 फरवरी को गोवा कैबिनेट रामलला के दर्शन करेगी. 22 फरवरी को असम सीएम कैबिनेट के साथ दर्शन करेंगे. 24 फरवरी को गुजरात सीएम कैबिनेट के साथ दर्शन करेंगे. 4 मार्च को मध्यप्रदेश सीएम कैबिनेट के साथ दर्शन करेंगे.