गंगानगरः श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर 5 जनवरी को मतदान और 8 जनवरी को मतगणना होगी. ऐसे में अब BJP ने चुनाव संचालन समिति का गठन किया है.
संचालन समिति में प्रदेश उपाध्यक्ष सीआर चौधरी, एससी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल और गंगानगर के जिलाध्यक्ष श्रवणपाल मान को दायित्व सौंपा है. श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र के 8 मंडलों में डूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, खाजूवाला विधायक डॉ.विश्वनाथ मेघवाल, श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी, भादरा विधायक संजीव कुमार बेनीवाल, लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा, सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़, रायसिंह नगर के पूर्व विधायक बलवीर लूथरा और सूरतगढ़ के पूर्व विधायक अशोक नागपाल को भिन्न मंडल प्रभारी का दायित्व सौंपा गया.
वहीं विधानसभा क्षेत्र के सभी 37 शक्ति केंद्रों और 249 बूथों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी दायित्व सौंपे गए.
श्रीकरणपुर विधानसभा सीट के लिए 19 दिसंबर तक नामांकन होंगे. 20 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 22 दिसंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे. 5 जनवरी को मतदान और 8 जनवरी को मतगणना जिला मुख्यालय पर सुबह 8 बजे से शुरू होगी. करणपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 249 मतदान केंद्र हैं. 6 दिसंबर तक 2,40,826 मतदाता है. इनमें 1 लाख 25 हजार 850 पुरुष व 1 लाख 14 हजार 966 महिलाएं, 180 सर्विस वोटर और 10 अन्य (ट्रांसजेंडर) मतदाता हैं.