नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. सूची में 195 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. पीएम मोदी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव. इसके साथ ही लोकसभा की 543 सीटों में से बीजेपी ने अभी तक 195 सीटों पर उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है. जानें किसे कहां से मिला टिकट.
बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. जिसमें 34 केंद्रीय मंत्री,28 महिलाओं, 47 युवा उम्मीदवार 50 वर्ष से कम आयु के है. पहली लिस्ट में 18 ST,57 OBC,27 SC नेताओं के नाम शामिल है.
भाजपा ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची#BreakingNews #LokSabhaElections2024 #BJP #NarendraModi @BJP4India @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/XsGUrdh54I
— First India News (@1stIndiaNews) March 2, 2024
इनमें राजस्थान की कुल 25 सीटों में से 15 सीटों के लिए पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है. जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, बीकानेर से अर्जुन मेघवाल, चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी, अलवर से भूपेन्द्र यादव, बाड़मेर से कैलाश चौधरी, झालावाड़ से दुष्यंत सिंह, सीकर से सुमेधानंद पाली से पीपी चौधरी, भरतपुर से रामस्वरूप कोली, चूरू से देवेन्द्र झाझड़िया, नागौर से ज्योति मिर्धा चुनाव लड़ेंगे. जालोर से लुम्बाराम चौधरी, उदयपुर से मन्नालाल को उतारा मैदान में बांसवाड़ा-डूंगरपुर से महेन्द्रजीत मालवीय को टिकट मिला है.
भाजपा ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची #BreakingNews #LokSabhaElections2024 #BJP #NarendraModi @BJP4India @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/VqZtgImJmM
— First India News (@1stIndiaNews) March 2, 2024
इसके अलावा मध्यप्रदेश में 24 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. यूपी में 51,पश्चिम बंगाल 20,गुजरात 15,छत्तीसगढ़ में 11 प्रत्याशियों को टिकट दिया है.