महाराष्ट्रः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने सूची जारी कर दी है. भाजपा ने 99 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. नागपुर दक्षिण पश्चिम से देवेंद्र फड़नवीस को टिकट दिया है. भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने लिस्ट जारी की.
इसके अलावा कामठी से चंद्रशेखर कृष्णराव बावनकुले को उम्मीदवार बनाया है. शहादा से राजेश उदेसिंह पाडवी को टिकट दिया है. नंदुरबार से विजयकुमार कृष्णराव गावित को टिकट दिया है.
धुले शहर से अनूप अग्रवाल को टिकट दिया. सिंदखेड़ा से जयकुमार जितेंद्रसिंह रावल को बनाया उम्मीदवार, शिरपुर से काशीराम वेचन पावरा को दिया टिकट, रावेर से अमोल जावले को दिया टिकट और भुसावल से संजय वामन सावकारे को टिकट दिया है.