लोकसभा में बीजेपी का मिशन 25, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव अलवर से लड़ेंगे चुनाव, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः राजस्थान की भारतीय जनता पार्टी ने 15 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए. इनमें एक बड़ा नाम है भूपेंद्र यादव का. भूपेंद्र यादव राजस्थान और देश की राजनीति के चमकते सितारे हैं. अजमेर में उनकी शिक्षा दीक्षा हुई और राजनीति का पहला सबक यही सीखा. आज यादव मोदी सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री है और अपने जीवन का पहला लोकसभा चुनाव अलवर से लड़ेंगे. बतौर राज्यसभा सांसद उन्होंने संसद में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. मोदी, शाह के साथ ही आरएसएस की पसंद के तौर पर भी यादव को जाना जाता है..बीजेपी का उम्मीदवार बनने के बाद आज भूपेंद्र यादव जयपुर और बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से कहा  इस बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार
 
भूपेंद्र यादव को बीजेपी का थिंक टैंक माना जाता है. राम सेतु को लेकर बीजेपी के दक्ष नेताओं की टीम का वो हिस्सा था. बतौर वकील उन्होंने छाप छोड़ी,फिर आया समय राम मंदिर से जुड़े अदालती दांव पेंचों का यादव ने फिर अपनी दक्षता का लोहा मनवाया. भूपेंद्र यादव ने केंद्रीय मंत्री के तौर पर भी अपनी छाप बिखेरी है. पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर उनकी कार्य कुशलता मील का पत्थर रही..यादव का जन्म राजस्थान के अजमेर में हुआ था,उन्होंने अपनी स्नातक की डिग्री और कानून की स्नातक की डिग्री अजमेर के सरकारी कॉलेज से प्राप्त की. यादव ने एक छात्र संघ नेता के रूप में शुरुआत की थी और वो GCA अजमेर के छात्र संघ के पदाधिकारी रहे. यादव केवल सात साल की आयु में ही आरएसएस की शाखाओं में जाने लग गए थे..उन्होंने वकीलों के संगठन अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का महासचिव के तौर पर काम किया. यादव ने बीजेपी राष्ट्रीय संगठन में कई पदों पर काम किया. बिहार, एमपी,महाराष्ट्र ,गुजरात समेत विभिन्न राज्यों का प्रभार संभाला..मोदी मंत्रिमंडल में  पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री के रूप मेंउन्होंने 26वें संयुक्त राष्ट्र के अंतिम समझौते में कोयले के 'फ़ेज़-आउट' शब्द को 'फ़ेज़-डाउन' में बदलने के लिए भारत के हस्तक्षेप की आवाज़ उठाई, ग्लासगो में पार्टियों का सम्मेलन में कहा कि "विकासशील देशों को वैश्विक कार्बन बजट में अपनी उचित हिस्सेदारी का अधिकार है और वे जीवाश्म ईंधन के जिम्मेदार उपयोग के हकदार हैं. तमाम सियासी गुण और कार्यशेली की गुणवत्ता के कारण वे कम समय में नरेंद्र मोदी और अमित शाह के पसंद के नेताओं में शुमार हो गए. यादव को राज्यसभा में भेजकर केंद्र में कैबिनेट मंत्री बनाया गया. अब अपने चुनावी जीवन का पहला लोकसभा चुनाव अलवर से लड़ेंगे. राजस्थान प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में भूपेंद्र यादव ने कहा कि मोदी की गारंटी ही असली गारंटी है अबकि पार 400पार 

बीजेपी राजस्थान के मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का राजेंद्र राठौड़,नारायण पंचारिया, मुकेश दाधीच,श्रवण सिंह बगड़ी,मुकेश पारीक समेत प्रमुख नेताओं ने स्वागत किया..भूपेंद्र यादव ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुड़ा नहीं है हम सब मोदी परिवार का भाग है

भूपेंद्र यादव खुद अपने जीवन का पहला लोकसभा चुनाव लड़ रहे लेकिन सब जानते है यादव को चुनावी कूटनीति और राजनीति का मास्टर माइंड माना जाता है,जब राजस्थान में पहली बार वसुंधरा राजे के नेतृत्व में 150प्लस सीट आई थी तब बीजेपी प्रदेश मुख्यालय के वॉर रूम इंचार्ज भूपेंद्र यादव ही थे उन्होंने पहले ही 150पार की भविष्य वाणी कर दी थी .हालांकि यादव के लिए अलवर अनजान क्षेत्र नहीं है लेकिन अलवर की जमीनी सियासत कठिन रही है. यादव के चुनावी समर में उतरते ही लोकसभा चुनावों में अलवर देश की हॉट सीट बन गई है.