सरकारी दवाओं के काले कारोबार का किया पर्दाफाश, उदयपुर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

उदयपुर: उदयपुर में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी दवाओं में हो रहे काले कारोबार का पर्दाफाश किया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर बामनिया के नेतृत्व में टीम ने शहर के कोर्ट चौराहा स्थित शिप्रा सिटी स्कैन सेंटर पर छापा मारा. इस दौरान टीम ने सेंटर से बड़ी मात्रा में सरकारी चिकित्सालय में मिलने वाली दवा जब्त की.

इस मौके पर डॉ शंकर बामणिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर विभाग की टीम ने शिप्रा सिटी स्कैन सेंटर पर छापा मारा. इस दौरान सिटी स्कैन रूम में लगे फर्नीचर की दराजों में सरकारी दवाइयां पाई गई. साथ ही बेस्ट के दो पैकेट में सरकारी इंजेक्शन की खाली वाइल भी पाई गई. जांच करने पर करीब 296 खाली वाइल पर सरकारी छाप लगी हुई. 

उन्होंने बताया कि जब्त दवाई सिटी स्कैन करने के दौरान मरीज को लगाई जाती है. साथ ही टीम द्वारा सेंटर मैनेजमेंट से क्लिनिक स्टेब्लिशमेंट, बायोवेस्ट मैनेजमेंट और अन्य दस्तावेज मांगी गई दिल को उपलब्ध कराने में अनभिज्ञता जाहिर की गई, जिसको लेकर हाथीपोल थाने में सिटी स्कैन सेंटर मैनेजमेंट के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कराया.