महाराष्ट्र के ठाणे में कैमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट, 4 लोगों की मौत, 50 लोग घायल, अस्पताल में इलाज जारी

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली में गुरुवार को एक केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया. यह हादसा बॉयलर फटने की वजह से हुआ. इसके बाद आग लग गई. हादसे में 4 की मौत हो गई और 50 लोग घायल हो गए. यह कंपनी एमआईडीसी के फेज टू में स्थित है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छोटे-छोटे लगातार 3 धमाके हुए. यह धमाके इतने तेज थे कि लगभग 3 किमी तक सुनाई दी. आसपास की इमारतों के कांच के शीशों में दरारें आ गईं. वहीं, विस्फोट के कारण से आसपास के कई घर क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. 

आग की घटना पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि डोंबिवली की केमिकल कंपनी में बॉयलर विस्फोट की घटना दुखद है. मामले में 8 लोगों को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई है.