नई दिल्लीः एशिया कप को लेकर फैंस बेसर्बी से इंतजार कर रहे है टूर्नामेंट के शेड्यूल जारी होने के बाद फैंस को अपनी अपनी टीम के मैच का इंतजार है. जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को महामुकाबला खेला जाना है. जिसको लेकर एक और फैंस में देखने को उत्साह है तो वहीं दूसरी ओर कई लोग इस पर नाराजगी जाहिर कर रहे है. इसी कड़ी में अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन ने कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते है.
उन्होंने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि हम पाकिस्तान इतना महत्त्व क्यों देते हैं हमारे देश के जवान जो सरहद पर खड़े है, उनका परिवार जो कई बार उनको नहीं देख पाता हैं शहदात हो जाती है, वह इतना बड़ा बलिदान देते हैं हम सबके लिए. तो ये तो बहुत छोटी सी बात है, हम एक क्रिकेट मैच नहीं छोड़ सकते है.
चाहे प्लेयर्स हों, अभिनेता...
हमारी सरकार का भी यही रुख है कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते. ऐसा नहीं हो सकता कि सीमा पर लड़ाई, दोनों देशों के बीच तनाव हो और हम उनके साथ क्रिकेट मैच खेलने जाएं. ऐसे में जब तक ये मुद्दे सुलझ नहीं जाते हैं, क्रिकेट बहुत छोटी सी बात है. हमेशा देश पहले आता है. हमारी पहचान देश से हैं. फिर वो चाहे प्लेयर्स हों, अभिनेता हों या कोई और. देश पहले आता है क्रिकेट मैच न खेलना बहुत मामूली सी बात है.
बता दें कि एशिया कप में कुल 19 मैच होंगे. टूर्मामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 सितंबर को होगा. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान शामिल हैं तो वही ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग है.