जयपुर की एक और फ्लाइट में बम की Threat, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX-196 में बम की मिली धमकी

जयपुर : जयपुर की एक और फ्लाइट में बम की धमकी मिली है. एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX-196 में बम की धमकी मिली है. दुबई से रात 12:45 बजे जयपुर आने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट में बम की धमकी मिली है.

रात 1:20 बजे दुबई से जयपुर विमान पहुंचा. आज फुल इमरजेंसी में जयपुर एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग कराई गई. विमान में कुल 189 यात्री सवार थे. लैंडिंग के बाद सुरक्षा बलों ने गहनता से विमान की जांच की. विमान की गहनता से जांच करने पर कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया. 

बम थ्रेड के चलते इंटरनेशनल फ्लाइट हुई लेट:
बम थ्रेड के चलते इंटरनेशनल फ्लाइट लेट हो गई. बम थ्रेट में सघन जांच के दौरान  करीब 3:30 घंटे का समय लगा. इस कारण डिपार्चर फ्लाइट हुई डेढ़ घंटे से ज्यादा लेट हो गई.