बॉक्सर विजेंदर सिंह भाजपा में हुए शामिल, कहा- आज मेरी घर वापसी हुई

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. मुक्केबाज और कांग्रेस के नेता विजेंदर सिंह आज भाजपा में शामिल हो गए हैं. बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है. 

इस मौके पर विजेंदर सिंह ने कहा कि आज मेरी घर वापसी हुई है. भाजपा में शामिल होकर मुझे काफी अच्छा लग रहा है. जब से देश में भाजपा की सरकार आई है तब से  देश विदेश में खिलाड़ियों का मान-सम्मान बढ़ा है. मैं लोगों की भलाई के लिए भाजपा में आया हूं.

गौरतलब है कि विजेंदर सिंह ने 2019 के लोकसभा चुनावों में दक्षिणी दिल्ली से कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ा था, जिसमें विजेन्दर सिंह वो बीजेपी के रमेश बिधूड़ी से चुनाव हार गए थे. विजेंदर सिंह जाट समुदाय से आते हैं जिसका हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान की कई सीट पर राजनीतिक प्रभाव माना जाता है.