ITF महिला ओपन में हिस्सा लेंगी फ्रुहविर्तोवा और शीर्ष भारतीय खिलाड़ी

बेंगलुरू: ऑस्ट्रेलिया ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाली और शीर्ष 250 में शामिल सबसे युवा खिलाड़ी 15 साल की ब्रेंडा फ्रुहविर्तोवा छह मार्च से यहां शुरू हो रहे आईटीएफ महिला ओपन टेनिस टूर्नामेंट में स्थानीय दावेदारों अंकिता रैना और करमन कौर थंडी के साथ आकर्षण का केंद्र होंगी.

फ्रुहविर्तोवा ऑस्ट्रेलियाई ओपन के इतिहास में पांचवीं सबसे युवा क्वालीफायर बनी थी. चेक गणराज्य की यह खिलाड़ी दुनिया की 54वें नंबर की खिलाड़ी लिंडा की छोटी बहन हैं. कर्नाटक राज्य लॉन टेनिस स्टेडियम (केएसएलटीए) में होने वाले इस टूर्नामेंट में दुनिया की 241वें नंबर की खिलाड़ी अंकिता और 267वें नंबर की खिलाड़ी करमन भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगी.

मुख्य ड्रॉ के मुकाबले सात मार्च से शुरू होंगे:
दुनिया की 30वें नंबर की खिलाड़ी जापान की मिसाकी डोई, फ्रांस की अमेंडिन हेसे और यूनान की वेलेंटिनी ग्रेमातिकोपोलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में शामिल हैं. क्वालीफाइंग मुकाबले पांच और छह मार्च को खेले जाएंगे जबकि मुख्य ड्रॉ के मुकाबले सात मार्च से शुरू होंगे. सोर्स-भाषा