भीलवाड़ाः भीलवाड़ा के आसींद में तालाब में डूबने से बड़ा हादसा हो गया. तालाब में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई. करजालिया ग्राम पंचायत के नारायणपुरा गांव का ये मामला है जहां आज सुबह करीब 10:00 बजे की घटना बताई जा रही है.
दरअसल भाई तालाब के अंदर मवेशी निकालने गया था इसी दौरान वो तालाब में डूब गया. जिसके बाद उसको बचाने उसकी बहन गई तो दोनों की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीण ने दोनों के शवों को तालाब से बाहर निकाला.
ा#Bhilwara #आसींद: तालाब में डूबने से भाई-बहन की मौत
— First India News (@1stIndiaNews) October 1, 2024
करजालिया ग्राम पंचायत के नारायणपुरा गांव का मामला, आज सुबह करीब 10:00 बजे की बताई जा रही घटना, तालाब के अंदर मवेशी...#RajasthanWithFirstIndia @Bhilwara_Police pic.twitter.com/ua1DUhkMlE