मेड़ता सिटी (नागौर): गोटन थाने के ग्राम नोखा चांदावता में बहनोई ने अपने साले को गोली मार कर हत्या करने और खुद के गोली लगाकर सुसाइड करने के मामले में SFL टीम घटना स्थल पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने दोनों शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया. नागौर sp नारायण टोगस ,मेड़ता पुलिस उप अधीक्षक रामकरण सिंह मलिंडा, थानाधिकारी सुरेश चौधरी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की.
परिवारिक कलह और पत्नी से अनबन के चलते साले और दो सालियों को जिम्मेदार ठहराते हुए घटना से पूर्व फेसबुक पर लाइव आकर अपनी पीड़ा बताई. वीडियो में सभी रिश्तेदारों परिजनों से माफी मांगी. आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की. BSF से रिटायर्ड फौजी मनरूप ने पहले अपने साले पप्पू राम को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना से पहले फौजी ने 6 मिनट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करके अपनी पीड़ा को बताया और उसने करीब 3 हजार शब्दों के सुसाइड नोट भी लिखा. मनरूप का ससुराल गोटन थाना क्षेत्र के नोखा चांदावता गांव में है. पत्नी मुन्नी देवी से शादी के बाद से ही दोनों के बीच झगड़ा होता था. इसी वजह से उसकी पत्नी बच्चों को ससुराल में छोड़कर खुद ज्यादा समय पीहर में रहती थी. मनरूप का आरोप था कि पत्नी की बहनें और बहनोई उसे भड़काते. इसी वजह से वह आए दिन लड़ाई करती थी. मनरूप खांगटा गांव का रहने वाले जो BSF की 174 बटालियन से रिटायर फौजी है. पप्पूराम पंचायत समिति में संविदा पर एलडीसी के पद पर कार्यरत था.