बीकानेर : भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास BSF ने बड़ी कार्रवाई की है. बीकानेर BSF इंटेलिजेंस ब्रांच ने करीब 12 करोड़ की हेरोइन पकड़ी है. खाजूवाला-रावला की सीमा में एक गांव में हेरोइन की खेप मिली है.
हेरोइन के साथ एक आरोपी सुखवंत सिंह को गिरफ्तार किया गया है. सुखवंत सिंह के घर से सर्च में हेरोइन की खेप मिली है. 1 KYD इलाके में लगभग ढाई किलो हेरोइन की जब्त की गई है. BSF जी ब्रांच ने सर्च अभियान के दरमियान हेरोइन के 5 पैकेट्स जब्त किए हैं.
BSF इंटेलिजेंस ब्रांच के डिप्टी कमाडेंट महेश चंद्र जाट के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है. BSF राजस्थान फ्रंटियर IG एमएल गर्ग व बीकानेर सेक्टर DIG अजय लूथरा के निर्देशन में कार्रवाई की गई है.
DC जी ब्रांच के महेश चंद्र जाट को खुफिया सूचना मिली थी. पाकिस्तान की तरफ से भारतीय क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी का इनपुट मिला था. BSF इंटेलिजेंस ब्रांच बीकानेर के निरीक्षक सामान्य कमलेश कुमार का भी अहम योगदान रहा है.