बसपा सुप्रीमो ने एक बार फिर भतीजे आकाश को दिया झटका, बीते 10 माह में दूसरी बार अहम पदों से हटाया

बसपा सुप्रीमो ने एक बार फिर भतीजे आकाश को दिया झटका, बीते 10 माह में दूसरी बार अहम पदों से हटाया

नई दिल्लीः बसपा सुप्रीमो ने एक बार फिर भतीजे आकाश को बड़ा  झटका दिया है. बीते 10 माह में दूसरी बार आकाश को अहम पदों से हटाया गया है. इस एक्शन से मायावती के सियासत में फिर एक्टिव रोल की चर्चाएं शुरू हो गई है. खास बात यह है कि हाल में बसपा ग्राफ काफी तेजी से गिरा है. 

आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ को भी गत माह पार्टी से निष्कासित किया था. मायावती ने कहा कि मेरी आखिरी सांस तक मेरा कोई उत्तराधिकारी नहीं है. अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक आकाश के बढ़ते कद से पार्टी का एक वर्ग खुश नहीं था. 

एक ओर चंद्रशेखर आजाद खुद को कांशीराम की राजनीतिक विरासत के उत्तराधिकारी मानते. लेकिन अब मायावती खुद जमीनी स्तर पर उतरकर सक्रिय भूमिका निभाएंगी. 

Advertisement