नई दिल्लीः केंद्र सरकार का 1 फरवरी को बजट पेश होने जा रह है. बजट में आम जन के लिए क्या राहत भरी खबर होगी और सरकार कि क्या रणनीति है इस पर सभी की नजरे होगी. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि बजट की सौगात में पेट्रोल-डीजल के दाम घट सकते है. ₹10 लाख तक की कमाई टैक्स फ्री होने की उम्मीद है.
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 6 बड़े ऐलान कर सकती है. 1 फरवरी को वित्तमंत्री सीतारमण का लगातार 8वां बजट होगा. एक्साइज ड्यूटी में कटौती से पेट्रोल,डीजल की कीमतें घट सकती है. फिलहाल पेट्रोल पर 19.90 रुपए,डीजल पर 15.80 रुपए ड्यूटी है. 15 से 20 लाख के बीच 25% का नया टैक्स ब्रैकेट लाया जा सकता है.
सस्ते घर खरीदने की बढ़ सकती है प्राइस लिमिटः
पीएम किसान सम्मान निधि 6 हजार से बढ़कर 12 हजार हो सकती है. नौकरी में ग्रामीण इलाके के ग्रेजुएट युवाओं के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम हो सकता है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में मेडिकल कॉलेजों में 75 हजार सीटें जोड़ने का रोडमैप, MRI जैसे चिकित्सा उपकरणों पर आयात शुल्क कम किया जा सकता है. सरकार द्वारा सस्ते घर खरीदने की प्राइस लिमिट बढ़ सकती है. प्राइस लिमिट 45 लाख रुपए से बढ़ाकर 70 लाख रुपए की जा सकती है.