बजट घोषणाओं के साथ शेयर बाजार ने खोई चमक, सुबह से चल रही तेजी अब गिरावट में आ रही नजर

बजट घोषणाओं के साथ शेयर बाजार ने खोई चमक, सुबह से चल रही तेजी अब गिरावट में आ रही नजर

जयपुर : बजट घोषणाओं के साथ शेयर बाजार ने भी अपनी चमक खो दी है. सुबह से चल रही तेजी अब गिरावट में नजर आ रही है. केंद्रीय वित्त मंत्री की बजट घोषणाओं के साथ ही बाजार में तेज उतार-चढ़ाव नजर आया है.

सुबह 11 बजकर 31 मिनट पर BSE सूचकांक करीब 350 अंक ऊपर था. इस समय NSE सूचकांक करीब 102 अंक ऊपर था. बजट घोषणाओं के साथ ही सूचकांक  लाल रंग में पहुंच गए हैं. इस समय BSE सूचकांक 385 अंक और NSE सूचकांक 131 अंक घटे हैं.