Budh Gochar 2023: 27 फरवरी से कुंभ राशि में बनेगी त्रिग्रह युति, जानिए क्या होगा राशियों के करियर पर प्रभाव

Budh Gochar 2023: 27 फरवरी से कुंभ राशि में बनेगी त्रिग्रह युति, जानिए क्या होगा राशियों के करियर पर प्रभाव

जयपुर: सोमवार 27 फरवरी को बुध ग्रह मकर राशि से निकल कर कुंभ राशि में चला जाएगा. ये ग्रह 15 मार्च तक इसी राशि में रहेगाा. मकर की तरह कुंभ भी शनि की ही राशि है. इस राशि में बुध के होने से कई लोगों की आर्थिक स्थिति में बदलाव होने के योग बनेंगे. ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि इस समय कुम्भ राशि में सूर्य देव प्रवेश कर चुके हैं और शनि के साथ उनकी युति है, वही इसी कुंभ राशि में 27 फरवरी को बुध भी प्रवेश कर जाएंगे. 

बुध 16 मार्च तक इसी राशि में रहने वाले हैं उसके बाद उनका प्रवेश मीन राशि में होगा, जहां देव गुरु बृहस्पति के साथ उनकी युति होगी. सूर्य भी 15 मार्च तक कुंभ में ही रहने वाले हैं ऐसे में 27 फरवरी से 15 मार्च तक कुंभ राशि में सूर्य, बुध और शनि की युति होगी जो की देश पर एक व्यापक प्रभाव डालेगी. इससे कुछ लोगों को लेन-देन और निवेश में नुकसान और विवाद होने के योग बनेंगे, वहीं कुछ लोगों के आर्थिक मामलों में रुकावटें आ सकती हैं. खरीदी-बिक्री, लेन-देन, निवेश, वाणी, अभिव्यक्ति, कैलकुलेशन और बुद्धि पर इस ग्रह का असर पड़ता है. बुध के राशि परिवर्तन से पत्रकार, वकालात, बिजनेस और शेयर मार्केट से जुड़े लोग ज्यादा प्रभावित होते हैं. 

ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि बुध देव कुंभ राशि में 15 मार्च 2023 तक रहेंगे और बाद में कुंभ राशि से निकलकर अपनी नीच राशि मीन राशि में प्रवेश करेंगे. जब 27 फरवरी को कुंभ राशि में बुध का गोचर होगा तो उस समय शनि 5 अंश पर होंगे और सूर्य लगभग 14 अंश पर होंगे. इस कारण से 4 दिनों में ही बुध और शनि की युति होगी जो कि निकटतम अंश में होगी. ज्योतिष के मुताबिक सूर्य भी इसी राशि में स्थित रहेंगे लेकिन बुध के निकटतम अंशों में रहने के बाद वह इस राशि से मार्च में निकल जाएंगे. बुध कम्युनिकेशन का ग्रह है. बुध ग्रह के अधिदेवता भगवान विष्णु हैं. बुध व्यापार के देवता तथा व्यापारियों के रक्षक हैं. बुध चन्द्र और तारा के पुत्र है. बुध सौरमंडल के ग्रहों में सबसे छोटा और सूर्य से निकटतम है. बुध के हाथों में तलवार, ढाल, गदा तथा वरमुद्रा धारण की हुई है. 

असर:
भविष्यवक्ता डा. अनीष व्यास ने बताया कि बुध के राशि परिवर्तन से लोगों में रचनात्मकता बढ़ेगी. बिजनेस करने वाले लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा. बड़े देशों के बीच इंपोर्ट-एक्सपोर्ट बढ़ेगा. बड़े एग्रीमेंट या बिजनेस समझौते होने के योग बन रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लेन-देन बढ़ेगा. कुछ देशों की करंसी मजबूत होगी. कुछ बड़े देश नई व्यापारिक रणनीति पर काम शुरू कर सकते हैं. बुध के प्रभाव से शेयर बाजार में स्थिरता के साथ-साथ खाद्यान्न वस्तुओं के भाव में स्थिरता एवं मूल्य वृद्धि रुकेगी. विद्यार्थियों के लिए यह समय शिक्षा ग्रहण के लिए श्रेष्ठ रहेगा. मौसम में भी सुखद बदलाव होगा. सेहत के नजरिये से लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा. दूध का उत्पादन बढ़ने के साथ सब्जियों की पैदावार ज्यादा होने से किसानों को फायदा होगा. औद्योगिक क्षेत्र में भी ज्यादा उत्पादन होने से भाव में स्थिरता आने से लोगों को फायदा होगा. प्राप्त होगा.

बुध के उपाय:
कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि बुध से पीड़ित व्यक्ति को मां दुर्गा की आराधना करनी चाहिए. बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए और साबूत हरे मूंग का दान करना चाहिए. बुधवार के दिन गणपति को सिंदुर चढ़ाएं. बुधवार के दिन गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं. दूर्वा की 11 या 21 गांठ चढ़ाने से फल जल्दी मिलता है. पालक का दान करे. बुधवार को कन्या पूजा करके हरी वस्तुओं का दान करे.

आइए भविष्यवक्ता डा.अनीष व्यास से जानते हैं बुध के इस गोचर का सभी 12 राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव...

मेष: रूके हुए काम पूरे होंगे. शुभ फलों के साथ उपलब्धियां मिलेगी, कार्य क्षेत्र में विस्तार होगा. विवादास्पद मामलों में पक्ष मजबूत होगा.

वृष: सोचे हुए काम पूरे करेंगे. रुका हुआ पैसा मिल सकता है. बुद्धिमानी से फायदे हासिल करेंगे. संकल्प मजबूत रहेगा और शुभ फल मिलेंगे.

मिथुन: नई आशा का संचार होगा. आत्मविश्वास बढ़ेगा, अवसर हासिल होंगे और अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाएंगे.

कर्क: समय अच्छा रहेगा. निवेश में फायदा होने के योग हैं. बिजनेस बढ़ेगा. खोजबीन या शोध में सफलता मिलेगी. समझ विकसित होने के साथ कार्यक्षेत्र में प्रभाव बढ़ेगा.

सिंह: भरपूर परिश्रम करेंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. नकारात्मकता छोड़नी पड़ेगी और विवादों से बचना होगा.

कन्या: साझेदारी और व्यापार में लाभ कमाएंगे. दाम्पत्य जीवन में दूरियां मिटेंगी. शुभ फलदायक यात्राएं होंगी.

तुला: उच्च शिक्षा और कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे. प्रेम प्रसंग बनेंगे, रचनात्मकता रहेगी और शुभ समाचार मिलेंगे.

वृश्चिक: परिवार का साथ मिलेगा. लाभ के मौके मिलेंगे. सोचे हुए कामों को पूरा करेंगे. माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा.

धनु: भरपूर ऊर्जा रहेगी. पराक्रम बढ़ेगा, कार्यस्थल पर वरिष्ठजनों द्वारा सम्मान और तारीफ मिलेगी.

मकर: आर्थिक लाभ मिलने के योग बनेंगे. व्यवसाय या कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. संपत्ति में विस्तार होना संभव हैं.

कुंभ: साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. परिवार में उन्नति होगी, रचनात्मकता और कौशल का विकास होगा. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा.

मीन: सुख सुविधाओं पर खर्चा बढ़ेगा. सोच समझकर ही जोखिम उठाना चाहिए.