नागौर: नागौर की कृषि उपज मंडी में दीपावली के त्योहार पर कृषि जिंसों की बंपर आवक हो रही है. ग्वार की अच्छी पैदावार होने के कारण मंडी में रोजाना भारी मात्रा में किसान ग्वार लेकर आ रहे हैं. ग्वार के साथ-साथ कृषि मंडी में मूंग और ज्वार की भी अच्छी आवक हो रही है.
किसानों ने बताया कि इस वर्ष क्षेत्र में ग्वार की अच्छी पैदावार होने के चलते मंडी में प्रतिदिन 800 से 1000 बोरी आ रही हैं. नागौर कृषि मंडी में ग्वार के भाव 4800-5155 रुपए प्रति क्विंटल है. वहीं मूंग भी 7 से 8 हजार रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जा रहा है.
ज्वार की कीमत भी इस साल 3 हजार से 4100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बिक रहा है. साथ ही जीरा 22 हजार से करीब 25 हजार रुपये मे बिक रहा है . बता दें नागौर जिलें में इस साल ग्वार, मूंग तथा ज्वार की अच्छी पैदावार हुई है.
आसपास के कृषक मंडी में अच्छे भाव की उम्मीद लेकर जिंसों को बिक्री के लिए किसान पहुंच रहे है. मंडी में किसानों की उपस्थिति से हर तरफ रौनक दिखाई दे रही है. किसानों का कहना है वो अच्छी पैदावार से खुश है तथा बिक्री हेतु खरीद मूल्य से भी संतुष्ट है.
नागौर में मूंग और ग्वार की बंपर आवक
— First India News (@1stIndiaNews) October 23, 2024
नागौर कृषि मंडी इन दिनों गुलजार, फसलों की हो रही बंपर आवक, रोजाना करीब 2 हजार बोरी ग्वार और मूंग की आवक...#Nagaur @DmNagaur pic.twitter.com/1bqjLixX6d