माउंटआबूः जन्माष्टमी के चलते माउंट आबू में बंपर सीजन देखने को मिल रहा है. जन्माष्टमी के पर्व पर माउंट आबू में भारी संख्या में पर्यटक आ रहे है. वाहनों की भारी संख्या से शहर के मुख्य सड़क व अंदरूनी इलाकों में जाम की स्थिति बन गई है. जाम की स्थिति से निपटने के लिए ग्राउंड जीरो पर पुलिस उप अधीक्षक पहुंचे है.
पुलिस उप अधीक्षक गोमाराम थाना अधिकारी प्रदीप डांगा ग्राउंड जीरों पर है. यातायात सुगम करने के मकसद से बड़ी वाहनों को स्थाई तौर पर रोका गया है. ताकि माउंट आबू से अब रोड जाने वाले मार्ग पर लंबा जाम नहीं लगे. माउंट आबू टोल नाके पर पुलिस उप अधीक्षक एवं थाना अधिकारी मौजूद हैं.