नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. जहां टीम कंगारू का पलड़ा फिलहाल भारी नजर आ रहा है. लेकिन टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने विपक्षी टीम के लिए खेलना मुश्किल कर रखा है. यही कारण है कि कंगारू टीम के खिलाड़ी कहीं ना कहीं बचते नजर आ रहे है.
स्टार गेंदबाज और कप्तान जसप्रीत बुमराह का जलवा बरकरार है. बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम कर रखा है. अब सीरीज के अंतिम टेस्ट में आज पहले दिन सबक सिखाया है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा स्ट्राइक पर समय लगा रहे थे. तो नाराज बुमराह ने ख्वाजा से कुछ कहते दिखाई दिए.
इसी दौरान तब नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज सैम कॉन्स्टस बेवजह बुमराह की तरफ आने लगे. इस बीच बुमराह और कॉन्स्टस में आक्रामक बातचीत हुई. जिसका जवाब बुमराह गेंदबाजी में देते हुए ख्वाजा को चलता किया. ख्वाजा को आउट कर कॉन्स्टस के सामने आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया. इतना ही नहीं बुमराह ने बल्ले से भी दम दिखाते हुए 17 गेंदों में महत्वपूर्ण 22 रन बनाए.