नई दिल्लीः चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होने जा रही है. टूर्नामेंट को लेकर फिलहाल टीम इंडिया के घातक और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. कि क्या खिलाड़ी टूर्नामेंट तक पूरी तरह फिट हो पाएंगे या नहीं. इसको लेकर अभी तक बीसीसीआई की ओर से भी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. लेकिन सामने आई रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात सामने आई है.
बुमराह को लेकर कहा गया कि अगर वह तय समय में पूरी तरह से फिट हो जाते है तो ये उनके लिए चमत्कार होगा. इसके साथ ही न्यूजीलैंड के डॉक्टर रोवन शौटेन की रिपोर्ट पर बुमराह की फिटनेस काफी निर्भर करेगी. और आगे का प्लान तय करेगी. रिपोर्ट में बीसीसीआई के सोर्स की ओर से कहा गया कि बोर्ड की मेडिकल टीम न्यूजीलैंड में रोवन शौटेन से संपर्क में है. लेकिन अभी तक विजिट नहीं हुई है बता दें कि रोवन शौटेन ने ही बुमराह की बैक का ऑपरेशन किया था.
बुमराह की जगह इसकी हो सकती है एंट्रीः
हालांकि इन सभी पर अभी तक बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन अगर बुमराह टूर्नामेंट तक पूरी तरह फिट नहीं होते है तो ऐसे में टीम को किसी दूसरे ऑप्शन को देखना होगा. जिसमें बुमराह की जगह सिराज को बतौर रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया जा सकता है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीमः
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा