जम्मू के अखनूर में खाई में गिरी बस, हादसे में 7 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

जम्मू के अखनूर में खाई में गिरी बस, हादसे में 7 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

जम्मू: जम्मू के अखनूर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जम्मू के अखनूर में एक बस खाई में गिर गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. तो वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश नंबर की यह बस जम्मू से शिवखोड़ी के लिए जा रही था. इस दौरान अखनूर के टूंगी मोड़ में गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई. तो वहीं वहीं, दुर्घटना की खबर मिलते ही मौके पर राहत एवं बचाव दल के सदस्‍य पहुंच गए.  अभी तक 26  यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. और  सभी को नजदीक के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.