जयपुरः प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव परिणाम सामने आ गए है. ऐसे में PCC अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि लोकतंत्र की खूबसूरत जनता जनार्दन जीत दिलाती है. 12 माह पहले चुनाव में बीजेपी की सरकार बनी. लेकिन उस समय मंत्री बनाये गये उम्मीदवार को हराया.
मुझे लगता है इस उपचुनाव में सरकार हारी है. बीजेपी की भले ही सीटें ज्यादा जीती हो. लेकिन कैबिनेट मंत्री को दौसा में जनता ने हराया. लेकिन फिर भी री काउंटिग के जरिए असफल प्रयास कर रहे हैं. खींवसर में हमने छ माह पहले आरएलपी को वोट दिलवाये. इस कारण हम अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाये.
रामगढ़ में हमने बहुत अच्छा चुनाव लड़ा- डोटासरा
झुंझुनूं और दौसा के परिणाम हमारे लिए चिंतनीय है. सांसद बनने के कारण हमने सांसदों को उम्मीदवार चयन में प्रमुखता थी. रामगढ़ में हमने बहुत अच्छा चुनाव लड़ा. अब हम आगे संगठन को कैसे मजबूत करें इस ओर काम करेंगे. बीजेपी के नेता जिस तरह के बयान दे रहे उन्हें दौसा देखना चाहिए.
आपको बता दें कि भाजपा ने राजस्थान की 7 सीटों में से 5 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. वहीं दौसा विधानसभा सीट कांग्रेस के डीसी बैरवा ने जीत दर्ज की है. लेकिन भाजपा के जगमोहन मीणा ने इस सीट पर रिकाउंटिंग की मांग की है जिसे स्वीकार कर लिया गया है.