पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव आज, सरपंच, उपसरपंच और वार्ड पंचों के लिए होगा उपचुनाव

जयपुरः आज पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव होने है. जयपुर जिले में 13 पंचायत समिति की 21 ग्राम पंचायतों में बुधवार को उपचुनाव कराये जाएंगे. जिसमें 4 सरपंच 4 उपसरपंच और 38 वार्ड पंचों के लिए उपचुनाव होंगे. जिसको लेकर निर्वाचन अधिकारियों ने तैयारियां पूरी कर ली है. 

पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव में सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे तक मतदान की प्रकिया जारी रहेगी. मतदान समाप्ति के तुरंत बाद पंचायत मुख्यालय पर ही मतगणना की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. बता दें कि सरपंच पद के लिए उपचुनाव EVM के माध्यम से कराया जाएगा. जबकि पंचों के लिए चुनाव मतपेटी के माध्यम से संपन्न करवाए जाएंगे. वहीं उप सरपंच का चुनाव 11 जनवरी को होगा.