Rajasthan Bypoll Results 2024: राजस्थान उपचुनाव के नतीजों की साफ होती तस्वीर, जानिए 7 सीटों में से कौनसी पार्टी कहां से आगे?

Rajasthan Bypoll Results 2024: राजस्थान उपचुनाव के नतीजों की साफ होती तस्वीर, जानिए 7 सीटों में से कौनसी पार्टी कहां से आगे?

जयपुर: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के नतीजों की तस्वीर साफ होती नजर आ रही है. सुबह से शुरू हुई मतगणना के लगातार रूझान सामने आ रहे हैं. आज 7 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के रिजल्ट घोषित हो जाएंगे.  सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई. इसके बाद ईवीएम के वोटों की गणना हो रही है. ईवीएम से सुबह 8.30 बजे गिनती शुरू होगी. जिसमें त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की पालना हो रही है. 7 मतगणना केन्द्रों पर कुल 98 टेबल्स पर 141 राउंड में EVM के मतों की गणना होगी.बता दें कि राजस्थान में विधानसभा की 7 सीटों के लिए मतदान 13 नवंबर 2024 को संपन्न हुए थे. इस चुनाव में जिन 7 सीटों पर मतदान हुए उसमें दौसा, झुंझुनूं, देवली-उनियारा, खींवसार, चौरासी, सलूंबर और अलवर की रामगढ़ सीट है. 

देवली उनियारा विधानसभा सीट:
-भाजपा ने 6 राउंड तक बनाई बढ़ी बढ़त
-भाजपा प्रत्याशी 6 राउंड तक 18,895 मतों से आगे
-भाजपा प्रत्याशी को 6 राउंड तक मिले 34,303 मत
-वहीं निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को मिले 15408 मत
-कांग्रेस प्रत्याशी केसी मीणा को मिले 9172 मत

चौरासी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना:
-8वें राउंड का परिणाम आया सामने
-BAP के अनिल कटारा 16,086 मतों से चल रहे आगे
-BAP के अनिल कटारा को 39478 मत मिले
-भाजपा के कारीलाल को 23392 और कांग्रेस के महेश रोत को 9667 मत

खींवसर विधानसभा उपचुनाव:
-7वें राउंड तक भाजपा 2543 मतों से आगे  
-भाजपा के रेवंतराम डांगा को 38,681 मत मिले 
-जबकि RLP की कनिका बेनीवाल को 36,138 मत मिले

दौसा विधानसभा उप चुनाव के नतीजे:
-दौसा से कांग्रेस के डीसी बैरवा चल रहे आगे
-छठे राउंड में डीसी बैरवा 3856 मतों से आगे

रामगढ़(अलवर) विधानसभा उपचुनाव मतगणना:
-7 राउंड के बाद कांग्रेस के आर्यन जुबैर खान 10 हजार वोट से आगे

झुंझुनूं में राजेंद्र भांबू चल रहे आगे:
-9वें राउंड के बाद भाजपा को बड़ी बढ़त 
-भाजपा के राजेंद्र भांबू 17,231 वोटो से आगे
-भाजपा के राजेंद्र भांबू को 37,905 वोट मिले 
-निर्दलीय राजेंद्र गुढ़ा को 20674 और कांग्रेस को 15460 मत मिले 

सलूंबर विधानसभा उपचुनाव मतगणना:
-4864 वोट से BAP के जितेश कटारा आगे 
-BAP के जितेश कटारा को 17,922 वोट मिले 
-भाजपा की शांता मीणा को 13,058 और कांग्रेस की रेशमा मीणा को 6132 मत मिले