नई दिल्ली : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना जारी है. जो देर शाम तक जारी रहेगी. इसी बीच रूझान आना शुरू हो गया है. झारखंड के पहले रुझानों में भाजपा गठबंधन को बहुमत मिला है. भाजपा 44, INDI 30, अन्य 6 सीट पर आगे है.
बता दें कि झारखंड चुनाव में 1211 प्रत्याशियों में 128 महिलाएं तथा 591 निर्दलीय शामिल हैं. झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हुआ था. झारखंड में NDA जीत पर नजर गड़ाए हुए है. वहीं सत्तारूढ़ JMM के नेतृत्व वाला गठबंधन राज्य में जीत के प्रति आश्वस्त है.
झारखंड की बरहेट विधानसभा सीट से सीएम हेमंत सोरेन आगे चल रहे हैं. इसके अलावा गांडेय विधानसभा सीट से उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी आगे चल रही हैं. तो वहीं झारखंड की सरायकेला विधानसभा सीट से पूर्व सीएम चंपाई सोरेन पीछे चल रहे हैं. हालांकि शुरुआती रुझानों में चंपाई सोरेन आगे चल रहे थे.
Jharkhand Assembly Election Results 2024: झारखंड के रुझानों में NDA सरकार
— First India News (@1stIndiaNews) November 23, 2024
भाजपा गठबंधन को मिला बहुमत, भाजपा 44, INDI 30, अन्य 6 सीट पर आगे
Watch Live: https://t.co/WWDYqpAId6#JharkhandElection2024 #Jharkhand #JharkhandElection #ElectionDay #ElectionOnFirstIndia #BJP… pic.twitter.com/s8ZBJPdEt3