नई दिल्ली: देश के 10 राज्यों की 32 सीटों पर उपचुनाव आज हैं. जिनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, असम, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, गुजरात, मेघालय और केरल शामिल हैं.
31 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे है. वायनाड लोकसभा सीट पर प्रियंका गांधी चुनाव लड़ रहीं हैं. 11 राज्यों की 33 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग होनी थी. लेकिन इनमें से सिक्किम की दो विधानसभा सीट पर निर्विरोध चयन हुआ.
31 सीटों में से 28 विधायकों के 2024 में सांसद चुने जाने और 2 विधायकों के निधन होने, एक के दलबदल के चलते उपचुनाव हो रहे हैं. 31 में से 21 सामान्य, 4 दलित और 6 सीटें आदिवासी समुदाय के लिए आरक्षित है.
देश के 10 राज्यों की 32 सीटों पर उपचुनाव आज
— First India News (@1stIndiaNews) November 13, 2024
राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, असम, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, गुजरात, मेघालय और केरल में उपचुनाव...#ByElection2024 #FirstIndiaNews #PriyankaGandhiVadra #Congress #BJP @priyankagandhi
Watch Live: https://t.co/iD83Uw1BvI pic.twitter.com/22SqcrxCTl