जयपुर: जनवरी के पहले सप्ताह में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो गई हैं! सरकार का एक साल पूरा होने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. मंत्रिमंडल में अभी भी नियमानुसार 6 पद खाली हैं.मंत्रियों की परफॉर्मेंस के आधार पर विभागों में फेरबदल भी संभव है.
मुख्यमंत्री और दिल्ली के स्तर पर प्रारंभिक होमवर्क भी पूरा हो चुका है. इसी तरह हायर ब्यूरोक्रेसी में भी बड़ा फेरबदल होगा. 1 जनवरी को IAS अधिकारियों के प्रमोशन होंगे और प्रमोशन के साथ ही बड़ी तबादला सूची आ जाएगी. आज मुख्यमंत्री ने भी उच्चाधिकारियों को अपने भाषण में ऐसे संकेत देते हुए कहा कि मेरे पास पूरा हिसाब है.
#Jaipur: जनवरी के पहले सप्ताह में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट !
— First India News (@1stIndiaNews) December 13, 2024
सरकार का एक साल पूरा होने के बाद होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, मंत्रिमंडल में अभी भी नियमानुसार 6 पद हैं खाली...#RajasthanWithFirstIndia #RajasthanGovernment @RajGovOfficial @BhajanlalBjp @aishwaryam99 pic.twitter.com/xhDowN4Em6
मुझे पता है कौन कितना काम कर रहा. परफॉर्मेंस का पूरा चिट्ठा मेरे पास तैयार है. किसी को पूछना है तो आ सकते हैं आपकी रिपोर्ट बता दूंगा. मुझे मालूम है अच्छा काम किसका और कौन ढिलाई कर रहा है. किसी को रात को टास्क मिलता है और सुबह तक काम पूरा होता है, तो अपने आप ही परफॉर्मेंस भी दिख जाती है.