जयपुरः राजस्थान में नई सरकार के गठन के बाद से ही मंत्रिमंडल को लेकर काउंटडाउन जारी है. इसी बीच अब मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तस्वीर साफ हो गयी है. 27 दिसंबर को मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा. भजनलाल सरकार के नए मंत्री राजभवन में शपथ ग्रहण करेंगे.
मिली जानकारी के मुताबिक करीब एक दर्जन से अधिक मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा. जिसको लेकर अब तैयारियां जोरों शोरों से जारी है. राजभवन में समारोह को लेकर तैयारी शुरू कर दी है.
बता दें कि अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल के लिए विधायकों के नाम फाइल हो गए हैं। विधानसभा की संख्या के मद्देनजर कुल 30 मंत्री ही राजस्थान में बनाए जा सकते हैं। ऐसे में 27 मंत्री और शपथ ले सकते हैं.