PM मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज, नवरात्रि से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता बड़ा तोहफा !

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होने वाली है. बैठक में कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिल सकता है. केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर मुहर लग सकती है. इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगी के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर इसे 42 फीसदी से बढ़ाकर 45 फीसदी किया जा सकता है. 

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला एक जुलाई 2023 से लागू होगा. ऐसे में अक्टूबर महीने के वेतन के साथ ही जुलाई से सितंबर तक के लिए एरियर भी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिया जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि 15 अक्टूबर से नवरात्रि का त्योहार तो 24 अक्टूबर को दशहरा है. ऐसे में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला किया जा सकता है. केंद्र सरकार के इस फैसले से करीब 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख के करीब पेंशनभोगियों को फायदा होगा. आपको बता दें कि पिछले वर्ष भी मोदी सरकार ने नवरात्रि से ठीक पहले महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया था.