वन स्टेट वन इलेक्शन को लेकर बनेगी कैबिनेट सब कमेटी, CMO भेजा जा चुका प्रस्ताव

वन स्टेट वन इलेक्शन को लेकर बनेगी कैबिनेट सब कमेटी, CMO भेजा जा चुका प्रस्ताव

जयपुरः वन स्टेट वन इलेक्शन को लेकर कैबिनेट सब कमेटी बनेगी. इसके लिए CMO प्रस्ताव भेजा जा चुका है. CS के स्तर पर इसे लेकर मंत्रणा हो चुकी है. विधि विभाग के स्तर पर भी मंथन जारी है. एक साथ चुनाव करवाने के लिए अगले साल के पंचायत चुनाव टालने पड़ेंगे. 

राज्य में 213 शहरी निकाय हैं 11 नगर निगम, 33 नगर परिषद और 169 नगर पालिकाएं शामिल है. 11341 ग्राम पंचायतें, 352 पंचायत समिति और 33 जिला परिषदों के चुनाव है. नए जिलों के हिसाब से चुनाव करवाये तो 50 जिला परिषद होंगे. जनवरी 2025 में 6975 ग्राम पंचायतों, मार्च में 704 और अक्टूबर में 3847 पंचायतों का कार्यकाल पूरा हो रहा है. दिसंबर 2025 में 21 जिला परिषदों का कार्यकाल पूरा होगा.

बत दें कि सितंबर 2026 में 78,अक्टूबर 2026 में 22 और दिसंबर 2026 में 38 पंचायत समितियों का कार्यकाल पूरा होगा. पंचायतीराज अधिनियम 1994 और नगरपालिका अधिनियम की धाराओं में संशोधन करना होगा.