राजस्थान में 80 हजार नौकरियों का कैलेंडर किया जारी, राजेंद्र राठौड़ बोले- डोटासरा भूल गए कि कांग्रेस के विधायक 35 दिन मानेसर क्यों रहे ?

राजस्थान में 80 हजार नौकरियों का कैलेंडर किया जारी, राजेंद्र राठौड़ बोले- डोटासरा भूल गए कि कांग्रेस के विधायक 35 दिन मानेसर क्यों रहे ?

जयपुर: राजस्थान के डिप्टी सीएम डॉ.प्रेमचंद बैरवा और राजेंद्र राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए. 80 हजार नौकरियों का कैलेंडर जारी किया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान 350 बिलियन की इकोनॉमी बनेगा.ERCP में 90% पैसा केंद्र सरकार का होगा. विकसित राजस्थान बनने के कारण कांग्रेस को अपच की बीमारी हो गई है. 

उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह का वातावरण है उससे कांग्रेस को अपच की बीमारी लगी है. कांग्रेस के पहले प्रदर्शन में 1000 लोग भी नहीं जुटे. राज्य के विकास से अपच की बीमारी से नैरेटिव बनाना चाहते हैं. डोटासरा भूल गए कि कांग्रेस के विधायक 35 दिन मानेसर क्यों रहे. डोटासरा भी शिक्षा मंत्री थे, तब गहलोत के सामने शिक्षकों ने भ्रष्टाचार की बात स्वीकारी थी.

उन चेहरों से भी नकाब हटेगा जिन्होंने कोचिंग सेंटर के नाम पर कैसे धोखा दिया. मैं डोटासरा को चुनौती दे रहा हूं कि विधानसभा सत्र में खड़े होना और सवाल करना, चूक मत जाना.

भजनलाल सरकार ने अपनी पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाई. पहली वर्षगांठ हमारे लिए यादगार बन गई, पहले कभी ऐसा आयोजन नहीं हुआ. जयपुर में अब तक का सबसे बड़ा समागम हुआ. 3 से साढ़े तीन लाख लोग आए. भजनलाल सरकार जो कहती है वो करती है.

राजस्थान में ये पहली सरकार है जिसने 80 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरियों का कैलेंडर जारी किया है. राजस्थान की अर्थव्यवस्था 350 बिलियन डॉलर की बनेगी. प्रदेश को बड़ी सौगात का प्रधानमंत्री जी ने किया जिक्र. भजनलाल सरकार ने जो MoU किया था वो पूरा होगा. पहली सरकार है जो उन पूरे कामों को कर रही हैं, जिनका वादा किया था.